काप तालाब के पास से नाबालिग युवती का अपहरण

भिवंडी।। भिवंडी के रामेश्वर मंदिर,काप तालाब के पास से एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती का अपहरण होने की मामला शहर पुलिस ने दर्ज किया है.पुलिस से मिली जानकारी युनुस नगर,काप अली निवासी हमाली का काम करने ईस्माइल अब्दुल रेहमान (39) की नाबालिग युवती 23 मई दोपहर साढ़े तीन बजे के दरमियान "मेहदी निकालकर आती हूँ" इस प्रकार बोलकर घर के बाहर गयी थी किन्तु देर रात तक वापस नहीं आयी.ईस्माइल ने जिसकी तलाश अपने चिरपरिचित, रिश्तेदारों के यहाँ खोजबीन किया किन्तु उसका कही अता- पता नहीं चला सका.ईस्माइल शेख ने शहर पुलिस थाना में 24 मई को तहरीर दर्ज करवाया है पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि के कलम 363 के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक मोटे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट