12 लाख रुपये रिश्वत देकर ठोका अवैध इमारत के 06 स्लैब ?. जब हुआ खुलासा तो अधिकारी फाइल लेकर भागा !

भिवंडी ।। भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक 04 का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है.यहाँ पर पांच मंजिला अवैध इमारत पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने का खुलासा होने पर मनपा मुख्यालय का एक अधिकारी ने उस अवैध इमारत की फाइल लेकर भाग गया ? बतादें कि मौजे नारपोली, हाफिज नगर दिवानशाह के सर्वे नंबर 38, घर नंबर 776,777 के मालिक जहरूनिशा नवीउल्ला अंसारी व इतर ने पुराने मकान को तोड़ कर एक पनटपरी छाप बिल्डर को इमारत बनाने के लिए दिया था. पनटपरी छाप बिल्डर ने मनपा प्रशासन से किसी प्रकार की परमीशन नहीं लेते हुए उक्त जगह पर पांच मंजिला अवैध इमारत बना कर मनपा प्रशासन को लाखों रूपये का चूना लगा दिया.किन्तु आश्चर्य की बात है बीट निरीक्षक, प्रभाग अधिकारी तथा अतिक्रमण प्रमुख को इस अवैध इमारत की जानकारी होने के बावजूद पांच मंजिला तक इस इमारत का बांधकाम पूरा हो गया.यही नहीं इस अवैध इमारत के पहले मंजिल का बांधकाम तोड़ने के लिए स्वयं अतिक्रमण प्रमुख व प्रभाग अधिकारी दल बल के साथ पहुँचे थे.किन्तु कंपाउंड में बनी इमारत होने के कारण कंपाउंड का गेट बाहर से बंद था.जिसके कारण तोडू दस्ता बैंरग वापस आया.सुत्रों की माने तो इसके बाद बिल्डर ने मनपा के भष्ट्र अधिकारियों से सांठगांठ कर प्रति स्लैब 02 लाख रुपए रेट फिक्स करते हुए 06 स्लैब ठोक दिया.जिसके कारण मलाई खा रहे रिश्वत खोर अधिकारी इस पनटपरी छाप बिल्डर के अवैध इमारत पर डीपीएल तक फ्लों नहीं किया।

मनपा के विशेष सुत्रों की‌ मानें तो भष्ट्राचार में लिप्त अधिकारियों ने पनटपरी छाप बिल्डर को डरवाने के लिए अवैध बांधकाम संबंधी फाइल तैयार किया था किन्तु ताजुब की बात है उस फाइल में केवल दो पन्ने ही लगे थे.वही पर इस फाईल को छिपाकर रखा गया और निर्माणाधीन अवैध इमारत से अनजान बनें रहें।
         
पांच मंजिला बनी अवैध इमारत के निर्माण में भारी भष्ट्राचार होने की सुत्रों द्वारा जानकारी मिलने के बाद इसकी खबर को कई पत्रकारों ने अपने अपने अखबारों में प्रमुखता से छापा.जिसकी जानकारी मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया तक पहुँचते देख मनपा मुख्यालय के एक अधिकारी ने दो पन्नों वाली फाइल को प्रभाग समिति कार्यालय से मांगवाकर, काला पीला करने के फिराक में जुट गया है.क्या मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया इस अवैध इमारत में हुए भष्ट्राचार की चौकसी करेंगे या फिर आगे भी इसी प्रकार का खेल चलता रहेगा ? इस प्रकार का सवाल शहर के दक्ष नागरिकों ने उठाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट