बालिका को परेशान कर आत्महत्या करने के लिये प्रेरित करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार

सारंगपुर ।। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों पर त्वरित संज्ञान लेकर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत माननीय न्यायालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के परिपालन में जिले में लगातार अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सारंगपुर की पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका को परेशान कर आत्महत्या के लिये उकसाने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया है । 

दिनांक 28.05.21 को सिविल अस्पताल सारंगपुर से एक लेखी तहरीर लाकर पेश की गई की एक बालिका उम्र 16 साल को मृत अवस्था में सिविल अस्पताल सारंगपुर लाया गया है तहरीर पर से थाना सारंगपुर में मर्ग कायम किया जाकर जांच में लिया गया व  मृत बालिका का पीएम कराया गया वहीं डॉक्टर द्वारा फांसी लगाने से मृत्यु होना बताया गया प्रकरण में मृत बालिका के परिवारजन के कथन लिये गये जिसमें बालिका की माता व भाई द्वारा बताया गया कि हमारी बच्ची को कसाईवाडा निवासी एक व्यक्ति आते जाते उसका पीछा करता था व फोन द्वारा परेशान करता था व उससे कहता था कि मैं तुझसे प्यार करता हूं तू भी मुझसे प्यार कर इस संबंध में बालिका द्वारा पूर्व में  बताया गया था कि आप लोग इस लडके को समझा दो वरना इससे परेशान होकर मै किसी दिन कुछ उल्टा सीधा कर लूंगी उसका बडा भाई व दोस्त भी यह सब करने में उसका साथ देते थे, इन तीनो से परेशान होकर हमारी बच्ची ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।                                                          

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सारंगपुर में अपराध क्रमांक 311/21 धारा 305,354(घ) भादवि 11/12 पोक्सो एक्ट के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

नाबालिग बालिका के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस कप्तान द्वारा आरोपियों के विरुद्ध तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जॉयस दास के मार्गदर्शन में मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस टीम इस मामले में आरोपियो की तलाश करने में लग गई और तलाश शुरू की गई तभी दिनांक 02.06.21 को मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी अपने घर के पास आदर्श नगर मे खडा है पुलिस टीम ने थाने से तत्काल रवाना होकर आरोपी को गिरफ्तार किया व अन्य आरोपियो की तलाश की गई दिनांक 04.06.21 को प्रकरण के दूसरे आरोपी को उसके घर के बाहर कसाईवाडा सारंगपुर से गिरफ्तार किया गया आरोपियो का कृत्य धारा 305, 354(घ) भादवि 11/12 पाक्सो एक्ट का तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है व प्रकरण के एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर उनि वीरेंद्र सिंह धाकड़ व उनकी टीम उपनिरीक्षक अभय सिंह, प्रधान आरक्षक 89 जवसिंह परमार, आरक्षक 958 अतुल मौर्य, आरक्षक 966 रवि शर्मा, आरक्षक 411 अमन खाँन, महिला आरक्षक 887 रीना राजपूत, महिला आरक्षक 500 बबीता का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट