नगर परिषद द्वारा करो में की गई वृद्धि के विरोध में दिया ज्ञापन

तलेन ।। एक तरफ  कोरोना की मार  दूसरी तरफ नगर परिषद द्वारा ऐसे समय में सभी प्रकार के करों में  30% वृद्धि कर दी है जिसको लेकर नगर में आक्रोश देखा जा रहा है ।इसी को लेकर नगर वासियों द्वारा  एक ज्ञापन नगर परिषद पहुंचकर  मुख्य नगरपालिका अधिकारी की अनुपस्थिति में अजय विश्वकर्मा को  सोपा।   ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना काल मे  नगर वासियों के काम धंधे व आय के साधन प्रभावित हुए हैं जिससे घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे समय में नगर परिषद द्वारा सभी प्रकार के करो मैं  30% वृद्धि  करना सही नहीं है इससे आम जनता पर  बहुत ज्यादा भार पड़ जाएगा।  अतः नगर परिषद द्वारा  की गई  करो वृद्धि को निरस्त किया जाए। ज्ञापन देने वालों में  विधायक प्रतिनिधि मान सिंह यादव, सतीश यादव, रईस आगा, पवन यादव ,मुकेश पुष्पद, बलवंत यादव, पवन नाथ योगी, आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट