रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के भाव में हुई वृद्धि के कारण भिवंडी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

भिवंडी।। केंद्र सरकार की पेेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा प्रतिदिन रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल सहित खाने के तेलों की कीमतो मेेें वृद्धि निरंतर जारी है.यही नहीं पेट्रोल प्रति लीटर आज 100 रुपये के ऊपर बिक रहा है.जिससे आम नागरिक भी आज अपने वाहन चलाने के लिए दूर तक सोचना पड़ता है.इसके साथ ही डीजल के कीमतों में वृद्धि होने के कारण महंगाई बढ़ती जा रही है.नागरिकों की समस्या को देखते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है.इसी क्रम में भिवंडी शहर अध्यक्ष रशीद ताहिर मोमिन के नेतृत्व मेें वंजारपट्टी नाका स्थित विविध पेट्रोल पंपो के सामने केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया.इसी तरह कल्याण नाका,नारपोली, कारिवली नाका स्थित पेट्रोल पंपो पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.उक्त आंदोलन में नगरसेवक फराज बाबा बहाउद्दीन,तलहा मोमिन ,मो हुसेन खान,शकील अंसारी,साजिद अंसारी,मुन्ना अंसारी,मुुुजाहिद अंंसारी, सहित पदाधिकारी शाहिद सिद्दीकी, इरफान पटेल,अब्दुस्सलाम शेख ,सिकंदर नदाफ,रुक्साना कुरैशी,ओबीसी कांग्रेस सेल के शहराध्यक्ष अनंता पाटिल ,माज फारूकी,परवीन खान,अनीसा अंसारी,नसीम अंंसारी, शमीम कुरैशी ,साजिद अंसारी ,सलीम अंंसारी,अर्शी आजमी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थें

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट