भिवंडी के नायब तहसीलदार द्वारा कार्रवाई कर रेती अड्डे से जब्त किये 13 लाख रुपये के मुद्देमाल चोरी

रेत माफिया पर हुई थी छापेमारी।

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के काल्हेर गांव में रेती माफिया के अड्डे पर छापेमारी के दरमियान दो सेक्सन पंप सहित एक रेती से भरा बार्ज कुल 13 लाख 14 हजार 400 रूपये का मुद्देमाल जब्त किया गया था.किन्तु छापेमारी के दरमियान भिवंडी तहसीलदार तथा तलाठी के पास नष्ट्र करने के लिए समुचित सामग्री नहीं होने के कारण क्रेन के सहायता से खाड़ी में बांधकर छोड़ दिया गया था.दूसरे दिन तलाठी कर्मचारियों द्वारा रेती बंदर पर जब्त किये गये बार्ज तथा सेक्सन पंप को नष्ट्र करने गये थे.किन्तु एक दिन पूर्व जब्त किये सेक्सन पंप व बार्ज दोनों गायब मिला.जिसके कारण तलाठी के कार्य पद्धति पर सवाल उठने लगे हैं।

बतादे कि जिला अधिकारी ठाणे राजेश नार्वेकर को गुप्त सूचना मिली थी कि भिवंडी के काल्हेर गांव स्थित खाड़ी के किनारे रेती बंदर पर रेत माफिया सक्रिय है.जिसपर अंकुश लगाने तथा कार्रवाई करने के लिए भिवंडी प्रांत अधिकारी डाॅ.मोहन नलंदकर को निर्देश दिया था.जिसके बाद डाॅ मोहन नलंदकर व भिवंडी तहसीलदार अधीक पाटिल ने मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार गोरख फडतरे,मंडल अधिकारी भास्कर टाकवेकर,अरुण शेलार ,तलाठी सुधाकर कामडी,नरसुबा तुगावे,प्रभाकर चौधरी, गणेश पाटिल आदि की टीम ने भोर में काल्हेर रेती बंदर पर छापा मारा.इस छापेमारी के दरमियान दो सेक्सन पंप सहित बार्ज में भरा रेत कुल 13 लाख 14 हजार 400 रुपये का मुद्देमाल जब्त करते हुए मुंब्रा निवासी समशूद्दीन मुनाफ शेख (40) को गिरफ्तार कर लिया.अधेरा होने के कारण इसके तीन साथी फरार हो गये.काल्हेर के तलाठी गणेश बोकडे ने नारपोली पुलिस स्टेशन में रेत उत्खनन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया था.पुलिस ने भादंवि कलम 379(3), महाराष्ट्र जमीन महसुल अधिनियम 1966 के 48 (7) (8), पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के कलम 15 व 19 प्रमाणे गुनाह दाखल किया है.वही पर जब्त किये दो सेक्सन पंप व बार्ज को केन के सहायता से बांध दिया गया.दूसरे दिन जब्त किये मुद्देमाल गायब‌ मिला.जिसके कारण नारपोली पुलिस ने पुनः एक फिर मामला दर्ज किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट