07 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद उड़ान पुल पर चलना जानलेवा

भिवंडी।। भिवंडी शहर के मध्य से गुजरने वाला स्वं. राजीव गांधी उडा़न पुल नादुरूस्त होने के कारण इस पर वाहन चलाना चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. इस पुल को तीन दिनों की मूसलाधार बारिश ने पुनः खड्डेमय कर दिया है.बतादे कि वर्ष 2006 में इस उड़ान पुल बनाने के लिए तत्कालीन सरकार ने मनपा की सहायता से करोड़ों रुपये खर्च कर बनाया गया था.उड़ान पुल शुरू से ही कमजोर था.जिस कारण तीन वर्षों से भारी वाहनों के लिए आवागमन हेतु इस उडा़न पुल को बंद कर दिया गया है.इसके बाद 07 करोड रुपये दुरूस्ती के नाम पर खर्च किया गया है परंतु आज भी उड्डाणपुल पूरी क्षमता के साथ शुरू नहीं किया गया है.उक्त उड्डाणपुल पर बना खड्डा जो वाहन चालकों के लिए प्राणघातक बना हुआ है.खड्डे के कारण चार चाकिया सहित हलके वाहनों का ही आवागमन है.परंंतु यहा वाहन चलाना बडा कठिन बना हुआ है.इसी प्रकार गत तीन से चार दिन में होने वाली बरसात के कारण उक्त रास्ते पर पड़े खड्डे प्राणघातक बने हुए है.ऐसी परिस्थिति में उड्डाणपुल की ओर व यहां से प्रवास करने वाले वाहनचालकों की ओर भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से दुर्लक्ष किया गया है.केवल वहां तात्पुरती मात्र नाम करने के लिए यह प्रयत्न कर रहे है.जिस कारण वाहन चालकों द्वारा नाराजगी व्यक्त की जा रही हैैै।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट