क्षेत्रीय सहकारी समिति कोपरेटी बना खंडहर यहां रहता है बंदरों का जमाव

वाराणसी ।। राम भरोसे चल रहा हरहुआ कोऑपरेटिव जब किसानों को होती है खाद की आवश्यकता तब अक्सर लग जाता है ताला अधिकारी बेखबर किसान त्रस्त जी हां बताते चलेगी की हरहुआ विकास खंड के हरहुआ कोईराजपुर अंतर्गत क्षेत्रीय सहकारी समिति कोऑपरेटिव बना हुआ है। जो राम भरो से चल रहा है ।जिसमें खाद सामग्री ना होने से हर वक्त ताला ही लगा रहता है जिससे किसानों को कोपरेटी का चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन खाद नहीं मिल पाता है बताते चलें कि क्षेत्रीय सहकारिता समिति कोऑपरेटिव खोला गया है की किसानो को खाद व बीज ले सके लेकिन समय पर खाद्य सामग्री नहीं मिल पाता है  कोपरेटी  अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है यहां की छत पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है जिसके कारण रखा हुआ। खाद पसीज जाता है जिससे खाद लेने वाले किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बताया जाता है कि यहां कोऑपरेटिव वाले घर का छत पूरी तरह जर्जर हो चुका है लेकिन यहां की सुध लेने वाले कोई अधिकारी नहीं है यह समिति हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में है जिसका छत पूरी तरह से जर्जर हो चुका है दिन प्रतिदिन बारिश के कारण भरभरा कर गिरता जा रहा है। समिति पर ना ही कोई सुविधा है नाही समय अनुसार कोई कर्मचारी उपलब्ध रहते हैं यहां की स्थिति बिल्कुल दैनी है। कमरे में खाद रखा जाता है वह भी बारिश के पानी के कारण पूरा पसीज जाता है और खाद्य धीरे धीरे गर्ल कर पानी हो जाती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट