भारतीय पशुपालक संघ की बैठक में 25 जिला अध्यक्षों की हुई घोषणा

वाराणसी ।। हरहुआ विकास खंड के आयर गांव में आज रविवार को भारतीय पशुपालक संघ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पशु पालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर यादव व प्रदेश अध्यक्ष मुरलीधर के नेतृत्व में 25 जिला अध्यक्षों की घोषणा काशी की धरती से हुई। जिसमेंवाराणसी  से मनोज यादव, चंदौली से गंगाधर यादव, बलरामपुर से राकेश मिश्रा, बाराबंकी से कृष्ण मगन यादव, संत  कबीर नगर से विजय जायसवाल, बस्ती से नागेंद्र चौहान, बलिया से सीताराम यादव, मऊ से संजय यादव, आजमगढ़ से यशवंत यादव, महाराजगंज से अमित यादव, भदोही से चंद्रेश प्रताप सिंह, सोनभद्र से विनोद यादव, मिर्जापुर से राहुल यादव, कौशांबी से रवि किरण सिंह यादव, फतेहपुर से लल्ली यादव, प्रयागराज से सुरेंद्र यादव, पीलीभीत से मुन्ना लाल वर्मा, बदाऊ से सुनील वर्मा, आगरा से सुरेंद्र यादव, मथुरा से नेत्रपाल सिंह, गोंडा से अमर सिंह बिसेन, श्रावस्ती से राम संवारे गुप्ता, बहराइच से बाबूराम यादव, इटावा से हनी यादव कन्नौज से विजय बहादुर पाल के नाम की घोषणा की गई। सभी जिला अध्यक्षों को राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर पदों का निर्वहन करने का काशी की धरती पर संकल्प दिलाया।साथ ही श्वेत क्रांति के क्षेत्र में आतनिर्भर भारत बनाने की सलाह व जिम्मेदारियां दी।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट