50 हजार का इनामी गिरफ्तार

करखियाव में 9 जून को हुए बैंक मैनेजर की हत्या में चल रही थी तलास

वाराणासी ।। फूलपुर के करखियाव में हुए पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर फूलचंद राम की हत्या में चल रहा 50 हजार का इनामी बदमास धीरेन्द्र सिंह को गुरुवार की सुबह फूलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।पुलिस ने उसके पास से लूट के 4.50 लाख रुपया असलाह कारतूस और स्कार्पियों वाहन और मैनेजर का आधार कार्ड व एटीएम बरामद किए गए। यातायत पुलिस लाइन गुरुवार को प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा बैंक मैनेजर हत्या कांड के आरोपी धीरेन्द्र सिंह को मीडिया के सामने पेस किया एस पी ग्रामीण ने बताया कि इस हत्या में कुल 14 आरोपी पकड़े गए। शूटरो समेत पुलिस पहले ही 13 लोगो को पुलिस जेल भेज चुकी थी। 9 जून को फूलपुर थाना क्षेत्र करखियाव के पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर जलालपुर जौनपुर थाना क्षेत्र के कुसिया गांव निवासी फूलचंद राम की स्कॉर्पियो सवार बदमासो ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।इस मामले में लूट के 18 लाख से ज्यादा रुपये बरामद किए जा चुके है।सिर्फ एक अभियुक्त शादियाबाद (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर निवासी धीरेन्द्र सिंह फरहार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर फूलपुर इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्रा ने उसे गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी,उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मी सामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट