भिवंडी शहर में अवैध रूप से चल रहे सोशल न्युज चैनलो के कारण शहर में फैल सकती है अशांति !

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 अंर्तगत स्थित निजामपुरा पुलिस थाना के कसाई वाडा में गुजरात राज्य की वापी पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार दोपहर में भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस के सहयोग से छापा मारा था.इस छापेमारी के दरमियान आरोपी चौथे मंजिल पर स्थित कमरे से छलांग लगाकर भागने की कोशिश की.जिसके कारण गिरने से उसकी मृत्यु हो गयी.इस घटना के बाद स्थानिकों में पुलिस कर्मियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हुआ तथा स्थानिकों व पुलिस कर्मियों के साथ झड़प होने लगी.जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वायरल हो रही विडियो की सोशल न्युज चैनलों से फैली शहर में अफवाह :

गुजरात राज्य के वापी पुलिस ने गौवंश की हेराफेरी तथा तस्करी करने के एक मामले में भिवंडी के निजामपुरा, कसाई वाडा निवासी जमील कुरेशी उर्फ टकला उर्फ मंकी मैन (38) को आरोपी बनाया था जिसे गिरफ्तार करने के लिए गुजरात पुलिस भिवंडी आयी थी और भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस के सहयोग से उसके ठिकाने कसाई वाडा में छापा मारा.इसी दरमियान आरोपी अपने आपको पुलिस से घिरा देखने के बाद खिड़की के रास्ते से भागने की कोशिश की.किन्तु इमारत के चौथे मंजिल से भागने में असफल रहा जिसके कारण नीचे गिरकर उसकी मौत हो गयी.इस घटना के बाद परिजनों ने जमीन को नीचे गिराने का आरोप लगाकर पुलिस के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.भीड़ ने इसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.भिवंडी व वापी पुलिस के साथ हुए मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस वायरल विडियो क्लिप को यूट्यूब पर फर्जी न्युज चलाने वाले स्वयं घोषित पत्रकारों ने अपने अपने तरीके से न्युज जैसा विडियो बनाकर और वायरल किया.यही नहीं अनाप सनाप व्यक्तियों का इंटरव्यू लेकर इस विडियो क्लिप के साथ जोड़ भी दिया.भिवंडी पुलिस ऐसे फर्जी न्युज चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमर कसली है बहुत जल्द इन पर भी कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज:
गुजरात तथा भिवंडी पुलिस के साथ हुए मारपीट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.बतादें कि निजामपुरा कसाई वाडा निवासी शातिर अपराधी जमील उर्फ टकला कुरेशी (38) इमारत के चौथे मंजिल से छलांग लगाने के कारण मृत्यु हो गयी थी.परिजनों से उसे खिड़की से धक्का देने का आरोप पुलिस पर लगाया है जिसके कारण पूरे परिसर में तनाव फैला हुआ है.वही पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इसके पूर्व भी जमीम कुरेशी बिजली केबल के सहारे काई बार भाग चुका है.किन्तु इस बार केबल हाथ से छूट जाने के कारण उक्त घटना घटित हुई है.वही पर पुलिस तथा सरकारी काम में अड़चन डालने वाले लोगों के खिलाफ निजामपुरा पुलिस ने भादंवि के कलम 353, 341, 332, 336, 323, 504, 143, 147, 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.जिसकी आगे की जांच शुरू है वही पर पूरे परिसर का माहौल शांत है इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट