तफ्तीश के लिए गए पुलिस बल पर हमला चार पुलिसकर्मी घायल एक की हालत गंभीर

बोड़ा ।। जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के कडिय़ा गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ जमकर फायरिंग हुई। घटना में बोड़ा थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुल्जादे सहित चार पुलिसकर्मी और  चार ग्रामीण घायल हुए हैं । थाना प्रभारी  अर्जुन सिंह मुजाल्दे की  गंभीर स्थिति को देखते हुए  बाहर रेफर किया गया ।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गांव में तीन वारंटी पकडऩे आई थी। इस बीच दोनों ओर से हुई बातचीत के बाद मामला बिगड़ गया, ।

ग्राम कड़िया में आए दिन यहां देश के कई जिलों से पुलिस आरोपियों की तलाश में आती रहती है। यह पहला मामला नहीं है जब ग्रामीणों और पुलिस के बीच इस तरह की मुठभेड़ हुई है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कई बार फायरिंग हो चुकी है।

प्रदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक राजगढ़ का कहना है की बोड़ा थाना को सूचना मिली थी कि गांव कड़िया में अवैध शराब का  कंटेनर उतरा है। तथा जिसके  यहां शराब उतरी है उक्त अपराधियों के पुराने आपराधिक रिकार्ड हैं एवं न्यायालय से उनके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी है इसकी  तफ्तीश के लिए पुलिस बल पहुंचाता था बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया।

 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट