अवैध खनन पर प्रशासन की कार्यवाही सिर्फ दिखावा

तलेन ।। मामला है तलेन साहित छेत्र में अवैध खनन का कारोबार लगातार जारी है जिसको   मीडिया द्वारा लगातार  उजागार किया जा रहा था  । वही सोमवार को नेवज नदी पर चल रहे अवैध  रेत खनन पर   कार्यवाही करने प्रशासन का दल पहुँचा जहाँ पर कार्यवाही करते हुए  3 ट्रेक्टर को जब्त किया वही विशेष सूत्रों द्वारा जानकारी अवेध खनन के दौरन वह एक जेसीबी भी मौजूद थी मगर उसे किस बिना पर छोड़ दिया गया गया यह विचारणीय प्रश्न है  । प्रशासन दिखावे के तौर पर छोटे-मोटे अवैध रेत का  धंधा  करने वाले कार्रवाई करती है लेकिन बड़े रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने से कतराता  है। आपको बता दें कि क्षेत्र मैं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कई बार तो  रेत खनन माफियाओं के इशारों पर  पर छोटे-मोटे रेत के अवैध धंधे करने वालों पर कार्रवाई की जाती है। वही तलेन सहित छेत्र में इन माफियाओ द्वारा  कई स्थानों पर अवैध रेत खनन का भंडारण करके स्टॉक कर लिया गया है  इन  लोगों पर कार्यवही करने के लिए  प्रशासन कियो कतरा रहा है ।    

 इस बारे में सौरभ शर्मा नायब तहसीलदार का कहना दल मोके पर पहुँचा तो वह तीन ट्राली जब्त की यदि सूचना मिली तो आगे भी कार्यवाही करेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट