रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने नगर के बाहर बनाया भोजन

तलेन ।। रविवार को नगर मैं बारिश की कामना को लेकर नगर के बाहर  भोजन बनाया गया । नगर में एक दिन पहले  मुनादी कर सूचना दी गई  की  रविवार को स्वेच्छा से दुकानें व काम बंद कर नगर के बाहर भोजन बनाया जाए।तलेन सहित आसपास के क्षेत्र मे मानसून की बेरुखी  के चलते  सोयाबीन, मक्का, की फसलें मुरझानने लगी है। किसान मायूस होने लगा है। इसी को लेकर नगरवासियों  ने  अपने अपने घरों  से बाहर जाकर अपने कुएं  व खेतों पर  जाकर भोजन बनाया व देवी देवताओ की पूजा का अर्चना कर भोग लगया तथा अच्छी वर्षा की कामना की। साथ ही बच्चों ने पेड़ों पर बांधे गए झूले का भी लुफ्त उठाया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट