बेताल बनेगा स्वच्छ इण्डिया मिशन

वाराणसी । बडागांव मे बेताल बनेगा इण्डिया का मिशन स्वच्छता का चला अभियान बताया जाता है कि बेताल बनेगा इण्डिया ने स्वच्छता और शिक्षा के लिए सकल्प लिया है  बनारस मे लगभग  40 विघायल को  गोद लिया हैं जिसमें पिण्ड्रा ब्लॉक और बडागांव शामिल रहे। जिसमे आज सुनील पटेल अपना दल नेता जी के नेतृत्व में चार विघायल 1- बडागांव विघायल 2- घमहापुर विघायल 3- निन्नदनपुर विघायल 4- सगुनाहा विघायल का बेताल बनेगा इण्डिया ने फीता काटकर कर शुभारंभ किये। और हर विघायल पर दो-दो मास्टर रख गये। मुख्य अतिथि विपिन पटेल  ,रामाकांत पटेल एबीसए,अजय तिवारी, शिरोमणि मास्टर, शामबलीं पटेल इत्यादि लोग मौजूदा रहे। जिसका ज्ञापन  सुनील पटेल अपना दल एस ने दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट