विभिन्न जगहों से एक ऑटो रिक्शा तथा एक मोटरसाइकिल चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के दो पुलिस थाना सीमा अंर्तगत एक ऑटो रिक्शा और एक यामहा मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज चोरों को सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पहली घटना शांतिनगर पुलिस सीमा अंर्तगत न्यु आजादनगर, शांतिनगर में रहने वाले रियाजूद्दीन अलहम हुसैन (48) अपनी यामहा R15 मोटरसाइकिल क्रमांक MH-04,KG - 7324 को कादरिया मस्जिद के पास गल्ली में पार्किंग किया था.28 जुलाई मध्य रात्रि के दौरान अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गया. जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है वही पर पुलिस ने 45 हजार रुपये कीमत के मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया जिसकी आगे की जांच पुलिस हवलदार गावडे कर रहे है।

इसी तरह नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत रेती बंदर रोड़ काल्हेर के रहने वाले काशीनाथ सेवालाल सिंह अपनी ऑटो रिक्शा क्रमांक MH-04,FC 8656 को काल्हेर पाईप लाइन रोड़ महावीर इलेक्ट्रिक सोल्युशन दुकान के सामने 27 जुलाई सुबह 11 बजे से दोपहर 2:45 तक पार्किंग किया था. जो अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया‌। अपनी रोजी रोटी चोरी हो जाने के बाद सिंह ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है. पुलिस ने एक लाख रुपये कीमत के बजाज ऑटो रिक्शा चोरी का मामला दर्ज कर लिया है अभी तक ना तो चोर पकड़या है। और नही रिक्शा बरामद हुई है। इस चोरी की घटना की जांच पुलिस नाइक सुनिल शिंदे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट