
उ.प्र. के सेवा व सुशासन के चार वर्ष की जानकारी देने के लिए अवधेश मिश्रा का भिवंडी आगमन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 31, 2021
- 845 views
भिवंडी ।। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के कामों की जानकारी देने के लिए भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अवधेश मिश्रा का रायबरेली से भिवंडी आगमन हुआ है । वह भिवंडी के कोंबड़पाड़ा में अपने पुत्र अमित मिश्रा के घर रहकर उत्तर प्रदेश भाजपा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।अवधेश मिश्रा भिवंडी में रहने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों से जनसंपर्क करके उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सेवा व सुसाशन के चार वर्षों की जानकारी देकर भाजपा का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं।अवधेश मिश्रा ने आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल एवं डॉ. डी.एस.पालीवाल इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के चेयरमैन वी.के.सिंह को योगी सरकार के सेवा व सुशासन के चार वर्ष की पुस्तक उपहार स्वरूप देते हुए कहा कि वर्षों में जो काम नहीं हो पाया था उसे योगी सरकार ने मात्र चार वर्षों में करके दिखा दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश वही है लेकिन सोच नई है। योगी सरकार प्रदेश ने किसानो के विकास के लिए 1.26 लाख करोड़ रुपये केवल गन्ना मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान किया है।इसी प्रकार से 46 साल से लंबित बाण सागर परियोजना को जहां पूर्ण किया है वहीं पांच नए एक्सप्रेस-वे, तीन नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट,आठ एयरपोर्ट संचालित,13 अन्य एयरपोर्ट एवं सात हवाई पट्टी का विकास किया गया है। बेरोजगारों के लिए चार लाख नौकरी,नोयडा में फिल्म सिटी की स्थापना किया जा रहा है ।जिससे निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना में 6 लाख 94 हजार बेटियों को लाभ मिला है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से एक लाख 52 हजार से अधिक कन्याओं के विवाह का अनुदान 35 हजार रुपए से बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया गया है.
इसी प्रकार हर घर नल योजना के तहत प्रदेश की 30 हजार ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल योजना क्रियान्वित है ।आठ शहरों में मेट्रो परियोजनाएं,30 नए मेडिकल कॉलेज एवं दो एम्स की स्थापना की गई है। इसके साथ ही प्रदेश के 1.35 लाख सरकारी स्कूलों का काया कल्प कर दिया गया है। योगी सरकार के काम के चलते ही ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैकिंग में देश को दूसरा स्थान मिला है। इसी के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और प्रति व्यक्ति की आय दो गुनी हो गई है.
रिपोर्टर