अतिवृष्टि मे सुठालिया पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने

सुठालिया राजगढ़ ।। गुरुवार सुबह मोटबल्डी निवासी अखिलेश बाई पति बनेसिंह को प्रसुता पीडा के बाद आटो रिक्शा से परिजन सुठालिया अस्पताल ला रहे थे लेकिन यादव पेट्रोल पम्प के पास परलापुरा पुल से उफान पर थी ,जिसकी वजह से गर्भवती महिला को अस्पताल नही ले जा सके,जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने महिला सउनि को गर्भवती महिला की मदद के लिए कहा।प्रसव पीडा अधिक होने की वजह से सुठालिया थाने के पास स्थित महिला बाल विकास कार्यालय मे महिला उपनिरीक्षक अरूण दति राजावत, व महिला आरक्षक इतिश्री राठौर ने गर्भवती महिला की प्रसुति करवाई, गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया,प्रसुति के बाद जच्चा ओर बच्चा पुरी तरह स्वस्थ है।जिससे सुठालिया पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया,दोनो महिला पुलिस कर्मियों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट