अमानत मे खयानत करने वाले आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

खुजनेर ।।  जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में थाना खुजनेर की पुलिस टीम ने अमानत में खयानत करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ़ श्री अंतर सिंह जमरा के मार्गदर्शन में टीम को सफलता प्राप्त हुई है।   

दिनांक 14/06/21 को फरियादी विनोद डांगरा निवासी खुजनेर द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया कि कृषि उपज मण्डी खुजनेर मे सुमित ट्रेडर्स के नाम से खरीदी करता हूं। मैने खुजनेर मण्डी से खरीदी करके दिनांक 10.06.2021 को ट्रक क्रमांक  RJ 27 GB 4692 मे खुजनेर कृषि उपज मंडी से 352 किवंटल गेहू कीमती 7,11,040 रुपये का भरकर दिनांक 10.06.2021 को रात करीबन 10 बजे के लगभग बिल क्रमांक 05 दिनांक 10.06.2021 व बिल्टी क्रमांक 7190 दिनांक 10.06.2021 के द्वारा साहूवाला सीरीयल प्रायवेट लिमिटेड वाघोली पूना महाराष्ट्र के लिये ड्रायवर दीपक जाट निवासी सीहोर के साथ ट्रक रवाना किया था। 

दिनांक 11.06.21 को सुबह 10 बजे मैने दीपक से बात की तो उसने बोला कि मे देवास मे हू गाडी मे काम करा रहा हू और जल्दी ही गाडी मे काम करा के निकल रहा हू। फिर अगले दिन मैने दीपक से फोन लगाया तो तो दीपक का फोन बंद आया। उसके बाद मैने तीन-चार बार इसी नंबर पर फोन लगाया तो ड्रायवर दीपक का मोबाइल बंद आय मुझे शंका है की दीपक जाट ने ट्रक में भरे गेहूं कही बेचकर अमानत मे खयानत की है व मेरे गेहू को हडपकर गवन कर लिया है, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खुजनेर मे अपराध क्रमांक 203/21 धारा 406,409 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया। 

जिला पुलिस कप्तान द्वारा प्रकरण मे आरोपी व मशरूका की तलाश व पतारसी हेतु एक टीम के गठन हेतु आदेशित किया गया, आदेश के परिपालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी श्री एस एन जमरा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उमेश यादव द्वारा एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा घटना मे प्रयुक्त ट्रेलर RJ 27 GB 4692 को लावारिश हालत मे खलघाट मानपुर से जप्त  किया गया वहीं आरोपी की लगातार जबलपुर ,सागर, भोपाल एवं सिहोर मे तलाश की गई परंतु आरोपी नही मिला, तकनीकी विवेचना एवं मुखबिर की सूचना से आरोपी के मोरवी गुजरात मे होने की सूचना पर आरोपी दीपक उर्फ दिनेश जाट, उम्र 33 साल निवासी चितोडिया जाट थाना मंडी‍ सिहोर को गिरफ्तार किया गया आरोपी की निशादेही पर उसके सहयोगी लखन जाट, उम्र 23 साल निवासी गुंदल्डिया थाना माकडोन जिला उज्जैन को गिर किया गया। आरोपीगणो का माननीय न्यायालय से पीआर लिया गया, आरोपी गणो की निशादेही पर बेचे गये गेहूं के पैसे मशरूका 5,50,000 रूपये विधिवत जप्त किये गये। आरोपी दीपक उर्फ दिनेश जाट आदतन अपराधी है जिसने थाना पिपरिया जिला होशंगाबाद के अपराध क्रमाक 211/21 धारा 406,407 भादवि मे 40 क्विंटल चावल बेचने हेतु काजीखेडी थाना पार्वती आष्टा मे छुपाकर रखे थे जिसके संबंध मे थाना पिपरिया पुलिस को सूचना देकर जप्त करवाये गये। आरोपीगणो को न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपीगणो को जिला जेल राजगढ भेजा गया है। 

उक्त कार्यवाही मे उमेश यादव थाना प्रभारी, उनि सुनील रंदे , प्रआर  406 रामकैलाश दांगी, प्र आर 26 बिहारीलाल की सराहनीय भूमिका रही तकनीकी सहयोग प्र आर 408 प्रदीप एवं आर 252 शशांक सिंह यादव का रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट