प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निकाली रैली तथा मनाया अन्नोत्सव


तलेन  ।। शनिवार को नगर स्थित जैन धर्मशाला में प्रधानमंत्री अन्नोत्सव योजना का शुभारंभ  किया गया। कार्यक्रम के  पूर्व  एक रैली  ढोल धमाके के साथ नगर परिषद से प्रारंभ हुई जोकि नगर के प्रमुख मार्गो से होती  कार्यक्रम स्थल गांधी चौक पहुंची ।इस कार्यक्रम   की अध्यक्षता भारत सिंह यादव,  अतिथि पीरुलालभतकरिया, लक्ष्मी नारायण यादव, अतिथि के रूप में , मंडल अध्यक्ष जगदीश लववंशी, नगर भाजपा अध्यक्ष कैलाश मोहन यादव, शिव प्रसाद शर्मा , अवध नारायण उपाध्याय,घनश्याम जाटव, मान सिंह यादव, हरि सिंह  केशवाल, प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार, सौरभ शर्मा, थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती,    मुख्य नगरपालिका अधिकारी रमेश चंद्र वर्मा, आर .आई जगदीश प्रजापति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिव उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम के दौरान  माननीय प्रधानमंत्री के  द्रारा अन्नोत्सव   कार्यक्रम के वर्चुअली शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलसीडी के माध्यम से  हितग्राहियों को दिखाया गया ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष भारत सिंह यादव ने  अपने उद्बोधन में कहा कि  भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों के लिए योजनाओं के माध्यम से जन्म से लेकर मृत्यु तक लाभ मिलने व्यवस्थाएं की। इन योजनाओं का सभी लाभ ले रहे हैं। तत्पश्चात  वाडो के दो दो उपस्थित  हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत कर प्रधानमंत्री के फोटोयुक्त थैली 10 -10 किलो अनाज निशुल्क  वितरित किए गए।  कार्यक्रम के  अंत मैं अवध नारायण  उपाध्याय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह  यादव,  सुनील सहगल, आजाद वंशकार, ,  गिरधारी लाल जाटव ,महेश भतकरिया,  , रमेश यादव  बृजमोहन यादव, रमेश मालवीय,पवन यादव तथा काफी संख्या में हितग्राही महिलाऐं ,पुरुष मौजूद रहे।

नगर में स्थित शासकीय उचित मूल्य मां भगवती उपभोक्ता भंडार, राशन की दुकान पर भी अन्नो उत्सव मनाया गया जहां पर नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा , थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, नगर भाजपा अध्यक्ष कैलाश मोहन यादव वरिष्ठ नेता हरि सिंह केशवाल,  मंडल अध्यक्ष जगदीश लववंशी आदि के द्वाराहितग्राहियों को राशन का वितरण किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट