कामतघर गणेश नगर में हमाल की पिटाई

भिवंडी।। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत गणेश नगर कामत घर में एक हमाल मजदूर को चार लोगों ने मिलकर लकड़ी के डंडे, कांच के बोतल से हमला करने की घटना घटित हुई है. पुलिस ने घायल हमाल मजदूर के शिकायत पर नामजद चार लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बबलू भारत तुपसमुंदर व्यक्ति हमाली का काम करता है. 09 अगस्त सोमवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे के दरमियान उसको उसके घर से बुलाकर सूरज गायसमुदे,मनोज सलगर, सोन्या तथा एक अनजान व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए लकड़ी के डड़े से मारा। वही पर मनोज ने का‌ंच के बोतल से उसका सिर फोड़ दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने चारों के खिलाफ भादंवि के कलम 324,323,504,34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है‌। जिसकी आगे की जांच पुलिस नाइक कडवे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट