खपरा खन्देवरा गांव में फेल हुये सरकार के दावे

कौशाम्बी ।। जिले के ब्लॉक नेवादा के खपरा खन्देवरा गांव में तलाबों के जल बहाव के लिए नाली निर्माण ना होने के चलते गांव के अंदर तलाबों का दूसित जल भराव बना हुआ है ग्रामीणों नें बताया की अब ये जल भराव की स्थिति बारिश खत्म होने के बाद महीनों तक भरा रहेगा क्योंकि जब तक आराजी संख्या 449 में नली निर्माण कार्य नहीं होगा तब तक ऐसे ही स्थिति बनी रहेगी इस दूसित जल भराव के चलते ग्रामीणों का आने-जाने का मार्ग बाधित हो गया है ग्रामीणों ने इस नाली निर्माण के लिए करीब चार वर्षों से शासन को लिखित अवगत करा रहे हैं किन्तु इस शासन काल में आलाधिकारियों के कानों में जूँ तक नहीं रेंगती दिखाई पड़ रही है।

बतादें की प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक विकास  के लिए बडे़ बडे़ दावे तो करतें हैं किन्तु जमीनी पड़ताल के बाद पता चलता है की सरकार के सारे दावे कागजों तक ही सिमट कर रह जाते हैं भाजपा के फायर ब्रांड विधायक संजय कुमार गुप्ता जी के विधानसभा चायल क्षेत्र के खपरा खन्देवरा में इस प्रकार का विकास हुआ है की गांव के अंदर आने जाने के लिए एक भी रास्ता बिना कीचड़ के नहीं है। प्रत्येक वर्ष बारिश के समय रोड़ से गांव में आने के लिए करीब तीन से चार फुट गहरे पानी में घुस कर आना -जाना पड़ता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट