
ठाणे मनपा के सहायक आयुक्त पर हमला किये जाने के विरोध में भिवंडी मनपा ने काम बंद कर जताया निषेध
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 01, 2021
- 536 views
भिवंडी।। ठाणे महानगर पालिका के सहायक आयुक्त पद पर कार्यरत कल्पिता पिंगले ने अपने दल बल के साथ कासार वडवली फुटपाथ पर हुए फेरीवाले का अतिक्रमण हटाने का कार्य आरम्भ किया था.इसी दरमियान एक फेरीवाले ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें उनके हाथ की दो अंगुलियाँ कट गयी थी तथा उनके सुरक्षा रक्षक भी इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए। जिसके कारण सार्वजनिक बांधकाम विभाग सहित सभी महानगर पालिका के कर्मचारियों ने आज बुधवार को एक दिन के लिए काम बंद कर निषेध किया है। भिवंडी महानगर पालिका मुख्यालय के मैदान में लेबर फंट कामगार संघटना के सचिव एडवोकेट किरण चेन्नै के नेतृत्व में अधिकारी व कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर इस घटना का कड़ा विरोध करते हुए हल्लाखोर पर कठोर कार्रवाई करने की मांग किया गया। आज हुए आंदोलन में उपायुक्त नूतन खाडे, सहायक आयुक्त प्रीति गाडे, शहर अभियंता एल पी गायकवाड़, लेबर फंट कामगार संघटना के भिवंडी प्रमुख संतोष चव्हाण सहित सभी प्रभागों के सहायक आयुक्त व भारी संख्या में मनपा के कर्मचारी उपस्थित थे.
रिपोर्टर