सुभाष यादव की शोक सभा संपन्न , समाज के लोगों ने बढाया मदद के लिये हाथ

भिवंडी।। उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी जिला द्वारा स्वर्गीय सुभाष यादव की शोक सभा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव के मार्गदर्शन व भिवंडी जिलाध्यक्ष रामदेव यादव द्वारा उत्तर यादव युवा संघ के कार्यालय वी जी पाटिल बिल्डिंग खदान रोड पर आयोजित की गयी.बतादें कि स्वर्गीय सुभाष यादव संघ के संस्थापक सदस्यों में थे.संघ के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर समाज के समग्र विकास जागरूकता के लिये सदैव तत्पर रहे.जिसकी वजह से समाज के साथ अन्य समाज के चहेते थे। 28 अगस्त को उनके आकस्मिक निधन से समाज की अपूर्णनीय क्षति हुई है.इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने आये संघ के राष्ट्रीय सलाहकार व सपा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि सुभाष यादव के निधन से समाज की अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसे पूरी नहीं की जा सकता । यादव की पहल पर उनके परिवार के लिये आर्थिक सहयोग भी संग्रहित किया गया । वहीं आये हुये सभी लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दिये । इस अवसर पर ,लल्लन यादव ,डा. एन एल यादव , डा. एम एल यादव कांग्रेस नेता फूलचंद यादव , दीनानाथ यादव ,सपा महिला अध्यक्ष सुग्गीदेवी यादव ,भाजपा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता यादव , रंजना विश्वकर्मा , प्रियंका विश्वकर्मा , पी डी यादव , सुरेश यादव ,रामाशंकर यादव , विद्याचरन यादव ,ओमप्रकाश यादव , श्यामपाल यादव , शिवप्रसाद यादव , हीरालाल यादव , अरविंद यादव , वासुदेव यादव , मनोज यादव , मंगेश यादव , विनीत कुमार यादव ,रामसिंह यादव आदि असंख्य लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट