किसानों की जमीन साहूकारों के नाम किये जाने के बाद विरोध प्रदर्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 05, 2021
- 463 views
भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के खारबांव गांव में लगभग 70 एकड़ कृषि भूमि का मालिकाना हक्क के कागज़ पत्र में लगभग 50 किसानों का नाम काट कर राजस्व विभाग ने साहूकारों के नाम सातबारा किये जाने से नाराज़ भूमिहीन किसानों ने खेतों में जाकर आक्रोश आन्दोलन किया है इस दरमियान किसानों ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो आत्महत्या करने के सिवाय कुछ नहीं बचा है।
बतादें कि खारबांव गांव में लगभग पिछले सौ वर्षों से किसानों ने उक्त जमीन पर धान की खेती करते हुए आ रहे है.सरकारी अभिलेख में यह जमीन साहूकारों के नाम के साथ कुल के रूप में किसानों का भी नाम भी सातबारा में जुड़ा हैं जिसको लेकर किसानों ने कई वर्षों से न्यायालय में लड़ाई कर रहे है किन्तु भिवंडी प्रांत अधिकारी मोहन नलंदकर की अचानक बदली होने के पश्चात उस जमीन के सातबारा में किसानों का नाम काट कर केवल साहूकारों के नाम करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों ने आदेश दे दिया.जिसके कारण भूमिहीन हुए किसानों ने खेतों में जाकर आक्रोश आंदोलन किया। वही पर मांग पूरी नहीं होने पर आत्महत्या करने की भी चेतावनी किसानों ने दी है।
रिपोर्टर