बड़े गणपति मंदिर में हुई पूजा अर्चना, घर घर में विराजे बुद्धि के दाता


तलेन


नगर सहित आसपास के क्षेत्रों मे गणेश  चतुर्थी पर्व गणेश स्थापना  कर    हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर स्थित गणेश मंदिर मे शुभ मुहूर्त  मे दोपहर 12:20   बजे  गणेश भगवान की    धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष चंदर्र सिंह यादव व मंदिर पुजारी राजेश सत्यम द्वारा विधि विधान से पूजा  अर्चना कर भगवान गणेश की स्थापना की गई उसके पश्चात मंदिर में 

 महा आरती हुई  । महा आरती के पश्चात एक चल समारोह  गणेश मंदिर से  शुरू   होकर उगल नदी स्थित छोटे गणेश मंदिर पहुंचा जहां पर विधि विधान पूर्वक गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर आरती की गई। आरती के पश्चात पुनः चल समारोह    मंदिर पहुंचा जहां पर प्रसाद वितरण कर समापन हुआ। चल समारोह नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे । बुद्धि के दाता गणनायक की शुभ मुहूर्त में घर घर पूजा अर्चना कर स्थापना की गई। नगर स्थित गणेश मंदिर में   अगले 10 दिनों तक रात्रि 8:30 बजे महाआरती होगी तथा प्रसाद वितरण होगा।  गणेश चतुर्थी के अवसर  प्रीतम  सकवाया  द्वारा भगवान गणेश को 600 ग्राम वजनी चांदी का मुकुट चढ़ाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट