उत्तर यादव युवा संघ दक्षिण मध्य मुंबई जिला की बैठक संपन्न ।

मुंबई । उत्तर यादव युवा संघ दक्षिण मध्य मुंबई जिला की अति विशेष बैठक आचार्य सूरजपाल यादव की अध्यक्षता में बडे उत्साह के साथ मुंबई के बालवाडी शातिनगर , वडाला में संपन्न हुयी ।


बतादें कि उत्तर यादव युवा संघ के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव के निर्देश पर मुंबई महानगर व उपनगरों में चल रही संघ की सभी शाखाओं के जिलाध्यक्षों को आदेश दिया गया था कि सितंबर महीने के तीसरे रविवार को सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व सभी जिलों में नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक बैठक को संपन्न करायें । कुछ जिलों में किसी कारण वश सभायें नही हो पाई थी जिनमें  दक्षिण मध्य मुंबई भी एक जिला था जिसकी बैठक ४थे रविवार को संपन्न की गयी । इस बैठक को दक्षिण मध्य मुंबई जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव यादव द्वारा बुलाई गयी थी जिसका नेतृत्व पर्यवेक्षक आचार्य सूरजपाल यादव ने किया । इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका बिंदु यादव ने समाज के लोगों को संबोधित किया । इस अवसर पर विजय यादव , दिनेश यादव , भरत यादव , दयाराम यादव , अशोक यादव , मदन समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे । इस बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रमोद यादव की प्रशंसा करते हुये सामाजिक कार्यों में  उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की बात कही । प्रमोद यादव ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट