भिवंडी भाजपा युवा मोर्चा ने धामणकर नाका परिसर किया नव-भारत प्रदर्शनी का आयोजन।

भिवंडी।। देश मे अलग अलग राज्यों जिले, व शहरों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे है। इसी कड़ी मे भाजपा भिवंडी युवा मोर्चा के तरफ के अध्यक्ष परेश ( राजू ) चौघुले के अध्यक्षता मे नवभारत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.इस प्रदर्शनी मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किये गए सभी योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी देनें का प्रयास किया गया था.विशेष बात है की युवा मोर्चा अध्यक्ष परेश ( राजू ) चौघुले ने प्रदर्शनी के उदेश्य के बारे मे जानकारी देते हुए बताया है कि आज के युवाओं को देश मे हो रहे विकास और साथ ही सरकार द्वारा चलाया जा रहे योजनाओ के बारे में अवगत करने के साथ ही प्रधानमंत्री के जीवन शैली को नजदिक से समझने के लिए यह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.तो वही इस प्रदर्शनी मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रधानमंत्री बनने के सफर को पोस्टरों के माध्यम से दिखाया गया है.आज इस प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा भिवंडी शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी के हाथों किया गया। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष परेश चौघुले ,संगठन महासचिव रवि सावंत, महिला अध्यक्षा ममता परमानी, बिहार प्रकोष्ट अध्यक्ष दीपक झा, उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष प्रविण मिश्रा तथा दर्जनों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.कोरोना महामारी की परिस्थिति को ध्यान मे रख कर इस प्रदर्शनी के आनलाइन प्रसारण करने की व्यवस्था की गयी थी.जिसके माध्यम से दर्शक घर बैठे भी इस प्रदर्शनी को देख सकते है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट