भिवंडी के मटका जुगार पर पुलिस का छापा. 06 गिरफ्तार

भिवंडी ।। ठाणे पुलिस उपायुक्त परिमंडल 02 भिवंडी के शांतिनगर पुलिस ने बाबला स्थित मटका जुगार के अड्डे पर छापामार कर मटका जुगार खेल रहे 06 जुगारियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से 4370 नकद व मटका जुगार संबंधी समान भी बरामद की है। बतादें कि बाबला कंपाउंड में मटका जुगार चलाऐ जाने की सूचना व शिकायत वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत को प्राप्त हुई थी.जिसके कारण शांतिनगर पुलिस ने शनिवार शाम साढ़े पांच बजे के दरमियान बाबाला कंपाउंड स्थित गणेश होटल के पीछे, खुले जमीन पर जुआ खेल रहे राम शरण दयाराम राजभर, मोहम्मद जफीर मोहम्मद शकुर शेख, साहेब हुसैन जैनूद्दीन अंसारी, मोहम्मद रफीक मोहम्मद मामा अंसारी और सगीर युसुफ पठाण को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार सभी आरोपियों पर शांतिनगर पुलिस ने महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पुलिस नाइक प्रसाद काकड़ कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट