
तीन पत्ता जुगार खेल रहे 18 जुगारी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 23, 2021
- 801 views
भिवंडी।। भिवंडी में गणेश उत्सव शुरू होते ही जुगार माफिया सक्रिय होकर शहर के पोश इलाकों के खाली पड़ी इमारतों में तीन पत्ता जुगार का अड्डा शुरू कर देते है। ऐसे अड्डे गणेश उत्सव पर चालू होने तथा दीपावली के बाद बंद होते रहे है। अवैध रुप से चालू इन जुआ के अड्डे पर जुगारियों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने की परम्परा रही है। बातदें कि इस वर्ष भी इन जुगार माफियों ने जुगार के अड्डे शहर के विभिन्न जगहों पर खोल रखा था। गत दिनों निजामपुरा पुलिस ने अंबिका नगर स्थित एक ऐसे जुगार के अड्डे पर छापामार तीन पत्ता जुगार खेल रहे 06 लोगों को गिरफ्तार किया था। वही पर बुधवार 22 सितम्बर दोपहर 02 बजे के दरमियान नारपोली पुलिस ने अंजूरगांव गणेश मंदिर के पास स्थित एक बंगले के पहिला मंजिल पर शुरू तीन पत्ता जुगार अड्डे पर छापा मारकर जुआ खेल रहे 18 जुगारियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इनके पास से 65,760 रुपये नकद भी जब्त किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंजूर गांव के तुषार बाबूराव के बंगला पर जुगार अड्डा शुरू होने की गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके कारण उक्त बंगले पर छापामार जुगार खेल रहे उमेश जगदीश रोकड़े निवासी अंजूरगांव, और सचिन हनुमान तरे, राजू रामदास , तुषार बाबूराव ,जितेश संतोष म्हात्रे, संजय रामदास मणेरा,जयेश सुरेश मणेरा,किरण सुरेश पाटिल, रोशन गणेश पाटिल, लालचंद्र गंगाराम डाकी,केतन मनोहर पाटिल, भारत गणेश पाटिल, दैवत मारुती नाईक,प्रभाकर अशोक भोईर,शुभम दिनकर गायकवाड़ और साईनाथ मंगल्या पाटिल सर्व निवासी भिवंडी को तीन पत्ता जुगार खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वही पर इनके पास से 65,760 रुपये नकद भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच पुलिस नाईक राजेश गावडे कर रहे है।
रिपोर्टर