मोहल्ला बलुआ में डायरियां के प्रकोप से प्रशासन के साथ क्षेत्रीय लोगों में मचा हड़कंप

जिला संवाददाता प्रदीप मौर्य की रिपोर्ट

 

आजमगढ़ ।। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला बलुआ में डायरियां के प्रकोप से प्रशासन के साथ ही साथ क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मचाहुआ है।

डायरिया के प्रकोप की जानकारी जिलाधकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, शाह आलम गुड्डू जमाली, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन तमाम लोग मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। और डायरिया से पीड़ित लोगों का इलाज शुरू कराने में मदद किया। वहीं देर रात तक डायरिया के मरीजों का इलाज चल रहा था,सूत्रों की माने तो डॉक्टरों ने डायरिया पर काबू पा लिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में रोगियों का पहुँचने का शिलशिला जारी रहा। मुबारकपुर के बलुआ क्षेत्र में डायरिया के प्रकोप से लगभग 70 लोग से अधिक प्रभावित हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जिलाधिकारी व एसपी डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश देते देखे गए, जिले से कई दर्जन डॉक्टरों के पैनल को मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी लगा दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट