कुपोषण मुक्त अभियान के तहत उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

तलेन ।। कुपोषण मुक्त राजगढ़ अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नगर पंचायत तलेन में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना अधिकारी हरीश हरदेनिया  द्वारा कुपोषित बच्चों के माता पिता एवं पोषण मित्रों को अभियान के विषय मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, कुपोषण मुक्त राजगढ़ अभियान जो कि 14 नवम्बर तक चलाया जाना है जिसमें कुपोषित बच्चों की देखभाल करके, मालिश, पौष्टिक आहार, जन सहयोग आदि के माध्यम से कुपोषित बच्चों में वजन वृद्धि कर इन्हें डेढ़ माह में सामान्य स्थिति में लाना है।

कार्यक्रम में नगर पंचायत cmo  भगवानसिंह भिलाला , मेडिकल ऑफिसर उत्कृष्ट तिवारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया जिन्होंने अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई एवं cmo सर द्वारा 5 बच्चों को गोद लिया गया

कार्यक्रम में सुपरवाइजर शकुंतला नागर, स्वास्थ्य सुपरवाइजर अशोक पंवार एवं श्री मती संगीता करोसिया तथा सभी कार्यकर्ता और  सहायिका उपस्थित रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट