
भिवंडी के वरिष्ठ पत्रकार दौलत घरत का निधन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 06, 2021
- 577 views
भिवंडी ।। भिवंडी के वरिष्ठ पत्रकार दौलत घरत की लंबी बीमारी के कारण मंगलवार की रात निधन हो गया ।मृत्यु के समय वे 55 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, दो बच्चे, भाई, बहन और भतीजे का पूरा परिवार है। वे पिछले कई वर्षों से भिवंडी के शहरी और ग्रामीण परिसर में पत्रकारिता कर रहे थे।
बतादें कि दैनिक पुण्यनगरी, दैनिक नवाकाल जैसे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों में पत्रकार के रूप में कार्यरत थे। पिछले दो साल से दिल का दौरा पड़ने से पीड़ित थे।हालांकि बीमारी में भी उन्होंने अपनी पत्रकारिता को जिंदा रखा। दौलत घरत तालुका में अपराध, कृषि तथा राजनीतिक विषयों पर विशेष ध्यान देते थे। उनके निधन से भिवंडी में पत्रकारिता क्षेत्र में एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया है।मंगलवार सुबह टेंभीवली श्मशान भूमि में शोकपूर्ण माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर भिवंडी ग्रामीण के साथ शहरी भाग के लोग व भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे। केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है और कहा है कि तालुका में सामाजिक मुद्दों से अवगत करवाने वाला पत्रकार हमारे बीच से चला गया। वही पर पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त है।
रिपोर्टर