महाराजा रणवीर सिंह की जयंती को लेकर रुहेला समाज की बैठक संपन्न

पचोर ।। पचोर नगर के रामपुरिया हनुमान मंदिर  पर रुहेला समाज जिला राजगढ की बैठक सम्पन्न हुई बैठक मे उपास्थित सभी समाजजनो ने 25 अक्टूबर को महाराजा रणवीर सिहं जी रोहिला  की जंयती के अवसर पर पचोर नगर मे चल समारोह ( शोभा यात्रा)  निकालने सर्व सहमति से  फैसला लिया,,,  आगमी व्यवस्था संबधी बैठक  17/10/2021 को  वापस रामपुरिया हनुमान मंदिर पर रखी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट