राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा कलवा में शरबत वितरण का आयोजन

रिपोर्ट -दीपक यादव 

ठाणे । राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा  समस्त  गणेश भक्तो को विसर्जन के दौरान शरबत वितरण का आयोजन किया गया जिसमे  हजारो के तादात में विसर्जन करने आये गणेश भक्तगड़ो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा रसना शरबत का भरपूर आनंद लिया  यह आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के थाने जिला अध्यक्ष श्री भुजगेन्द्र पाठक ,कार्याध्यक्ष श्री श्याम आशिष दुबे,उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ,उपाध्यक्ष श्री अशोक चौबे के नेतृत्व में आयोजन  किया गया इस आयोजन में   एनसीपी के कलवा प्रभाग समिति अध्यक्ष ,नगरसेवक ,श्री प्रकाश बर्डे ने पंडाल में उपस्थिति दर्ज कराई  तथा धार्मिक कार्यो को देखते हुए मानवाधिकार संगठन की जोरदार चर्चा की है तथा हर संभव मदत की घोषणा की वही  ब्राम्हण जनजागरण संस्था के पौनपड़ा अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश तिवारी,,समाजसेवी श्री जयनारायण तिवारी , विशेष कार्यकार्री अधिकारी श्री वीपी शर्मा, समाजसेवी राकेश सिंह,समाजसीवी रमेश उपाध्याय, रामयज्ञ मिश्रा,संजय मिश्रा,श्याम चौहान समेत बहुत सारे लोग आयोजन में  शामिल हुए तथा आशीर्वाद भी दिए   योगदान की और इस धार्मिक आयोजन को देखकर  सराहना की  राष्ट्रीय  मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के थाने जिला अध्यक्ष श्री भुजगेन्द्र पाठक ने आये हुए सभी अतिथियों भक्तगणों एवं भाइयो का आभार प्रकट की

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट