उडान पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद । कारण बताऔ मनपा आयुक्त -अरफात शेख

भिवंडी शहर महानगर पालिका मुख्यालय के सामने व दोनों विधान सभा क्षेत्रों का बंटवारा करने वाला स्वं•राजीव गाँधी उडान पुल का कुछ हिस्सा गिर जाने के कारण गत दिनों  वाहनों के आवागमन हेतु भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था ।


परन्तु मुर्हरम के ठीक एक दिन पहले गिरा हुआ हिस्सा का निर्माण कार्य पुरा कर इसे पुनः वाहनों के आवागमन हेतु मनपा प्रशासन द्वारा खोल दिया । वही पर कुछ दिनों पहले इस उडान पुल के दोनों तरफ बैरियर लगाकर बड़े वाहनों के आवागमन हेतु बंद कर दिया गया ,जिसके कारण उडान पुल के नीचे वजांरपट्टी नाका से कल्याण नाका तक ट्राफिक जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है । इस समस्या को‌ लेकर  समाजवादी पार्टी के भिवंडी शहर जिला संयोजक अरफात शेख ने भिवंडी मनपा आयुक्त को कारण बताऒ नोटिस भेज कर मांग किया है कि स्वं राजीव गांधी उडान पुल की उचित देखभाल न करने ,बारिश में उड़ान पुल पर पानी जमा होने व खड्डे होने के कारण उड़ान पुल की ऐसी दुर्दशा हुई है ,जनता के करोड़ों रुपये खर्च कर इसे २००३ में बनाया गया था जिससे हो रहे ट्राफिक की समस्या से निजात पाया जा सकें।परन्तु गत दिनों छतिग्रस्त उडान पुल का कुछ हिस्सा गिर जाने के कारण मनपा प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया । परन्तु गत दिनों पुनः वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया था किन्तु बैरियर लगाकर वडे वाहनों के आवागमन के लिए इस उडान पुल का पुनः बंद कर दिया गया है । वही पर अरफात शेख ने मांग करते हुए कहा कि अगर किसी अधिकृत इंजीनियर द्वारा बडे वाहनों के आवागमन बंद करने का निर्णय के आदेश की कापी  या बंद करने का कारण का खुलासा किया जाऐ । ऐसी मांग भिवंडी सपा संयोजक अरफात शेख ने किया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट