वाहन ऋण की किश्त लेने आए बैंक कर्मचारी को पीटा

भिवंडी ।। भिवंडी में वाहन ऋण की किश्त लेने आऐ बैंककर्मी को कर्जदार ने पिटाई कर देने की घटना घटित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टेमघर पाडा निवासी आरोपी मारूती कुंभारकर ने डीसीबी बैंक,शाखा कांजुर मार्ग, मुंबई से वाहन ऋण लेकर 17 लाख 53 हजार 988 रुपये में आयशर टेंपो खरीदा था। जिसका चार हफ्ता बकाया हो गया था। जिसे लेने के लिए बैंक कर्मचारी संदीप बालू गायकवाड़ उसके घर पर आऐ थे। जिससे नाराज़ होकर मारूती ने बैंक कर्मचारी की गर्दन पकड़ ली और उनके ऊपर हमला किया तथा गाली गलौज की। वही पर धमकी दी वापस हफ्ते का पैसा मांगने नहीं आना। जिसके कारण बैंक कर्मचारी गायकवाड़ ने कर्जदार के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट