विभिन्न पुलिस थानों में दहेज़ के तीन मामले दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस के अलग -अलग थानों में दहेज़ मांगने के मामले में महिला की शिकायत पर पति, सास ,ससुर सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है। शांतिनगर पुलिस थाना में कचेरी पाडा निवासी आसमा गणेश तक्कन ने अपने पति गणेश धर्मदेव तक्कन उर्फ हसन रईस शेख (५०) निवासी संजय नगर, मुंब्रा के खिलाफ अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका कर रोज मारपीट करता और इसके साथ ही तु सुंदर नहीं है और शादी में दहेज भी कम लाई है। इसलिए अब तुम्हें तलाक दे दूगा‌। इस प्रकार से रोज मानसिक व शरीरिक रूप से उत्पीड़न करता। वही पर पत्नी के जेवरात भी बेच डाला । जिसकी शिकायत उन्होंने ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया। इसी पुलिस थाना में गैबीनगर निवासी सादिया अब्दुल सलाम अंसारी (३४) अपने पति मोहम्मद हनीफ शेख, सास मेहरुनिसा शेख, नंनद हसीना, सज्जो,बानो, जेठ रफीक व नादीर शेख के खिलाफ दहेज़ में गाडी, जेवरात और पैसे नहीं लाने पर मानसिक व शरीरिक रूप से उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर सातों के खिलाफ भादंवि के कलम ४९८(अ),३२३, ५०४,३४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही निजामपुरा पुलिस क्षेत्र के कासार आली में रहने वाली सीमा अजय सोनावणे (२५) ने अपने पति अजय उर्फ प्रमोद  सतीश सोनवणे, सास मालती सतीश सोनवणे, ननद सारीका सोनवणे के खिलाफ मायके से पैसे लाने पर उसको शरीरिक रुप से उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने दहेज़ विरोधी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच भिवंडी पुलिस शुरू की है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट