300 रक्तदाताओं ने जुटाए 7 लाख रुपए ,गरीबों में बांटने बनाई उपहारों की 2300 हैपी किट

तलेन ।। राजस्थान के झालावाड़ ज़िले के रक्तदाताओं समूह ने 300 रक्तदाताओं से 7 लाख रुपए जुटाए गरीबों में वितरण करने के लिए 2300 हैप्पी किट तैयार कराए है।ये राजस्थान के कोटा ,झालावाड़ ,बांसवाड़ा, रामगंजमंडी ,भवानीमंडी ,सुनेल, के अलावा राजगढ़ जिले के बोड़ा,गगोरनी ,छापीहेड़ा, तलेन,  जीरापुर, माचलपुर की गरीब बस्तियों में गरीबों को बाटे जा रहे है।।ब्लड बैंक में रिजर्व कोटा भी आधा खत्म हो जाने पर इसी रक्तदाता समूह ने 10 अक्टूबर को राजगढ़ के जिला अस्पताल में स्वंय के खर्च पर 21 युवाओ को लाकर रक्तदान कराया था।इस पहल के बाद अब जिले में गरीबों को हैप्पी किट देकर दीपावली खुशिया बाटी जा रही है। आज बोड़ा ,छापीहेड़ा, पचोर  और तलेन में मंगलवार को वितरण किए गए।

किट में है मिठाई ,दिये, पटाखे ,ओर मोमबत्ती जैसे 12 सामान

 रक्तदाता समूह के संस्थापक जय गुप्ता बताया है कि गरीबों के बीच खासकर बच्चों की ये किट दे रहे है।,जो बाजार से इन चीजों को नही खरीद पाते।किट में 500 ग्राम नमकीन, खुरमा ,पपड़ी, सोहन पपड़ी,500 ग्राम चक्की ,5 दीपक,दीपों के लिए तेल का पाउच, मोमबत्ती ,पटाखे, ओर माचिस, सहित 12 तरह के अलग -अलग समान रखे है। समूह के ही हेमंत पोसवाल ने बताया कि इस तरह के काम हर साल दिपावली पर करते है।रक्तदाता समूह बोड़ा द्वारा इस दीपावली गरीब परिवारों के साथ  हैप्पी किड्स दिए गए तलेन नगर में इस सामग्री वितरण समूह मे एसडीओपी सारंगपुर  जोईस दास, नायब तहसीलदार  सौरभ शर्मा, थानाप्रभारी  उमाशंकर मुकाती जिलाध्यक्ष गौ रक्षा कमांडो फोर्स  दीपक राजपूत जी ,गोरक्षा कमांडो फ़ोर्स मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पुष्पद मंडल मंत्री राम भरोश जाट विक्रम जी यादव, सतीश पाटीदार, ओम प्रकाश राठौर , दीवान राजपूत, चेतन चौहान,राहुल मेवाड़ा , माखन जाटव,दीपक पुष्पद, कृष्ण पाल जी  ,बलराम,  , भाजपा मंडल महामंत्री घनश्याम जाटव, युवा नेता श्याम वात्रे, अजबसिंह वंशकार, लखन यादव, बादल यादव और मानसिंह यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट