वाराणसी मे ट्रैफिक मैनेजमेंट ध्वस्त: जाम से थमी शहर की रफ्तार, हर इलाके मे लोगो ने झेली जाम की समस्या

वाराणसी ।। धनतेरस और दीपावली से पहले ही शहर की रफ्तार को जाम ने थाम लिया।  शहर के हर इलाके मे लोग जाम की समस्या से दो चार हुए।  लंका से लेकर गोदौलिया ,मैदागिन,से लेकर इंगिलिशिया लाइन डीरेका से लेकर सिगरा क्षेत्र जाम की चपेट मे रहा। यातायात पुलिस का ट्रैफिक मैनेजमेंट ध्वस्त होने के कारण शहर वाशियों के वाहन रेंगते रहे।  सुबह से शुरू हुआ जाम का सिलसिला देर रात तक बना रहा।  सोमवार को सुबह से ही शहर वाशियों को जाम की समस्या झेलनी पड़ी।  मलदहीया फूल मंडी पर सुबह मे फूल माला की बिक्री के लिए जिले भर मे व्यापारी और खरीदार उमड़े।  तो सड़क के दोनो तरफ वाहनो की कतार लग गयी। इसके बाद लहरतारा बौलियां मार्ग,पर भी वाहनो की लंबी कतार लगने के कारण लोगो को घंटो जाम की समस्या से जूझना पड़ा। शाम होने के साथ ही बजारों मे जब भीड़ उमड़ी तो जगह-जगह चौराहों पर जाम का नजारा भी आम हो गया। महमूरगंज,सिगरा, रथयात्रा,लंका, मैदागिन, चेतगंज,लहुराबीर, पिपलानीकटरा,गिरजाघर, लक्सा,नदेसर, पुराना वरूणापुल, विशेश्वरगंज सबसे अधिक जाम की चपेट मे रहा। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट