सड़क किनारे खड़े आटो मे मिला चालक का शव, पुलिस मामले की जांच मे जुटी

वाराणसी ।। मड़ुवाडीह थाना क्षेत्र के बौलिया लहरतारा के पास फोर्स एजेंसी के सामने सड़क किनारे खड़े आटो मे मोहनसराय निवासी ड्राइवर (35)  पुत्र राजू का शव मिला। जानकारी के अनुसार केराकत पुर लोहता निवासी संदीप सिंह का आटो छोटू किराए पर लेकर चलाता था। संदीप के अनुसार सोमवार को सुबह छोटू आटो लेकर चलाने के लिए निकला था। आस-पास लोगो का कहना है कि फोर्स एजेन्स के पास लगभग 12 बजे आटो आकर यहा खड़ा हुआ।  काफी देर तक आटो के खड़ा होने पर लोगो ने उसमे देखा तो आटो के पिछले सीट पर छोटू मृत पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह पहुचे।और आटो मालिक संदीप सिंह निवासी केराकत पुर को मौके पर बुला लिया। पूछताछ पर उसने बताया कि छोटू कल सुबह आठ बजे लोहता से किराए पर गाड़ी चलाने के लिए लेकर आया था। आसपास सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। मृतक के परिजनो को सूचना दे दी गई है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट