रोड नही तो वोट नही ? सड़कों पर लगे होर्डिंग बैनर,जमकर शहर में हो रहा वायरल

भिवंडी।। भिवंडी मनपा चुनाव से पहले खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। स्थानीय शांतिनगर रोड की खस्ता हालत को देखकर उक्त सड़क पर जगह जगह नागरिकों ने होर्डिंग लगा दिये है। जिसमे लिखा गया है कि "रोड नही तो वोट नही"। जनता में खस्ताहाल सड़क को लेकर बढ़ते आक्रोश के कारण होर्डिंग व बैनर सोशल मीडिया के वाट्शाप ग्रुपो व फेसबुक पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बावजूद मनपा के कार्यकलापों पर न ही कोई असर पड़ा और न ही मनपा खराब सड़को को ठीक करने के लिए कोई जहमत उठाई है।

बता दें कि भिवंडी का सबसे ज्यादा आवागमन वाला शांतिनगर रोड इन दिनों बहुत ही खस्ताहाल स्थिति में है। बारिश व भूमिगत गटर के कारण यह सड़क खंडहर बन गया है। सड़कों पर अनगिनत गढ्ढे हो गए है। जिसके कारण रोजाना दुर्घटनाएं व ट्रैफिक जाम की समस्या से नागरिकों को गुजरना पड़ता है। सड़क के धूल,मिट्टी के कारण इस रोड पर रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। बावजूद मनपा द्वारा इस सड़क को बनाने में कोई रुचि नही दिख रही है।जबकि जनप्रतिनिधी भी इसे लेकर चुप्पी साधे हुए है।जिसके कारण जनता को आगे आकर खुद सड़क की मांग करने को मजबूर होना पड़ा रहा है।जिसके मद्देनजर जनता द्वारा शांतिनगर रोड पर जगह जगह बेनामी होर्डिंग लगाया दिया गया है।जिसमे बिना किसी का नाम लिए जागरूक जनता से अपील की गई है कि"सड़क नही तो वोट नही"।इतना ही नही होर्डिंग में लिखा गया है कि "कुर्सी है ये तुम्हारा जनाजा तो नही,कुछ कर नही सकते तो उतर क्यो नही जाते''।इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नगरसेवकों के लिए कर अपरोक्ष रूप से सड़क बनाने की मांग की गई है। होर्डिंग में एबीएम छापकर नोटा निशानी का बटन भी दर्शाया गया है। इतना ही नही यह होर्डिंग किसने लगाया है इसका कुछ पता नही लग रहा है? क्योंकि इस पर न तो किसी का फोटो छपा है और न ही नाम,लेकिन उक्त होर्डिंग जहां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वही यह होर्डिंग शहर में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
---------------------------------------
खराब सड़कों को लेकर आयुक्त उदासीन
इस संदर्भ में मनपा आयुक्त डॉ सुधाकर देशमुख ने बताया कि यह सड़क एमएमआरडीए द्वारा बनाया जाने वाला है। इस संदर्भ में उन्हें कुछ जानकारी नही है। इतना ही नही आयुक्त ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की कि इस संदर्भ में जो कुछ पूछना हो एमएमआरडीए से पूछे। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि आयुक्त खराब सड़कों की मरम्मत को लेकर उदासीन बने हुए है।जबकि इस सड़क पर मनपा के आधा दर्जन से ज्यादा नगरसेवकों का कहना है कि मनपा के पास पैसा नही तो वे सड़क का कैसे मरम्मत करवाए ?

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट