बस यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे ठाणे आरटीओ, यात्रियों को निजी बस से मुफ्त करवाया सफर

भिवंडी।। एस टी.महामंडल के कर्मचारियों ने पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू है। इस आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार ने अभी तक कोई समाधान नहीं निकाल पाया है। जिसके कारण एसटी महामंडल की पूरी बसों में ब्रेक लग गया है। बसों से प्रवास करने वाले यात्रियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी दरमियान त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय पर हुए अत्याचार के विरोध में रज़ा अकादमी ने १२ नवंबर को भिवंडी बंद का आव्हान कर दिया। हालांकि भिवंडी रिक्शा युनियन संघ की अनेक संघटनाओं ने इस बंद का समर्थन किया था।जिसके कारण अधिकांश ऑटो रिक्शा का प्रवास बंद रहा। भिवंडी, कल्याण, पडघा, वाडा, माणकोनी, कोन, मुंबई आदि शहरों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प पड़ गया। जिसकी जानकारी मिलने पर ठाणे परिवहन विभाग के अधिकारी भिवंडी एसटी डिपों पर पहुँच कर यात्रियों का मदद करना शुरू कर दिया। बतादें कि आरटीओ इंस्पेक्टर दत्तात्रेय खराडे के नेतृत्व में ट्रैफिक अधिकारियों ने भिवंडी में प्राइवेट ट्रैवल्स कंपनी की छह निजी बसें उपलब्ध करवाई और यात्रियों को मुफ्त कल्याण भेजना शुरू किया। इसी तरह ठाणे, मुलुंड की तरफ जाने वाले प्रवासियों को टीएमटी बसें भिवंडी एसटी डिपों लाकर यहाँ से यात्रियो को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया यह कार्य खबर लिखने तक निरंतर चलता रहा।आरटीओ विभाग द्वारा की गई इस पहल से यात्रियों को काफी मदद मिल रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट