मैनेजर ने मालिक के साथ किया एक करोड़ 75 लाख रुपये की धोखाधड़ी

भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत काल्हेर गांव स्थित एक कंपनी  मैनेजर ने लाॅक डाउन के दरमियान मालिक के अनुमति बिना एक करोड़ 75 लाख 48 हजार 691 रुपये कीमत के माल बिक्री कर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। कंपनी मालिक की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ भादंवि की धारा 408,409,420,577(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक आरोपी मैनेजर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काल्हेर गांव स्थित ओरीआॅन काॅपरेशन कंपनी में मैनेजर  पद पर काम करने वाले शिवाकांत रमेशचंद्र तिवारी ने जनवरी 2020 से 15 मार्च 2021 लाॅक डाउन के दरमियान  मालिक कृष्णा मुरारी ईश्वर के अनुमति बिना 1,55, 64,600 कीमत के 23,924 किलो गीजा काॅटन के कपड़े बिक्री कर दिया इसके साथ ही कंपनी के 2 लाख 40 हजार रुपये कीमत के भंगार भी बेचा दिया। यही नहीं कंपनी के छोटे मोटे खर्चो के नाम पर कंपनी के बैंक खाता से 20 लाख 44 हजार 91 रुपये अपने बैंक खाता सहित कंपनी में काम करने वाले मजदूरों के बैंक खाता में रुपये ट्रांसफर कर निकाल लिया। मैनेजर तिवारी ने मालिक के साथ कुल 1,75,48,691 रुपये का आर्थिक धोखाधड़ी किया है। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक जे.डी. पन्हाले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट