काशी में शुरू हुआ वाराणसी बैलून फेस्टिवल

वाराणसी: रामनगर डोमरी गंगा किनारे रेती पर पर्यटन विभाग की ओर से हॉट बैलून उड़ाया जा रहा है, यह कार्यक्रम आज से ३ दिन चलेगा स्थानीय सूचना इकाई के लोग मौके पर पुलिस बल मौजूद है देव दीपावली पर काशी की अलौकिक छटा का दीदार हॉट एयर बैलून से होगा। बैलून की उड़ान को सफल बनाने के लिए सात विदेशी सहित आठ पायलट वाराणसी पहुंच चुके हैं। स्काई वाट्स कंपनी के कर्मचारियों ने सोमवार को भेलूपुर जलसंस्थान में बैलून उतारकर ट्रायल का प्रथम चरण पूरा किया। एयर बैलूनिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है जलसंस्थान परिसर में आसमान से मध्यम आकार का एयर बैलून उतरते हुए देखना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। पर्यटन विभाग के अधिकारी लगातार आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के मुताबिक 17 नवंबर को सुबह से उड़ान शुरू होगी। 19 नवंबर तक आयोजन होगा, इसमें एक बैलून से तीस व्यक्ति उड़ान भर सकेंगे बैलून से उड़ान भरने के लिए पर्यटन विभाग ने पांच सौ रुपये टिकट दर तय किया है। पर्यटन विभाग के कार्यालय (सांस्कृतिक संकुल, चौकाघाट) से टिकट प्राप्त किया जा सकता है। एटीसी के देखरेख में हॉट एयर बैलून उड़ान भरेंगे। बैलून अधिकतम एक हजार फीट तक उड़ान भरेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट