
पावरलूम कारखाने में भीषण आग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 28, 2021
- 415 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के मध्य में स्थित न्यु कणेरी परिसर के मूलचंद्र कंपाउंड में संचालित एक पावरलूम कारखाने में भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है। साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। किन्तु इस घटना में लाखों रुपये कीमत के पावरलूम मशीनरी, भारी मात्रा में रखा कच्चा माल कुल लगभग एक करोड रूपये का मुद्देमाल जलकर रखा हो चुका है। पावरलूम कारखाना के मालिक विनय कुमार सिंह के मुताबिक साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण कारखाना बंद था। कारखाने में 32 जोड़ी पावरलूम मशीनें, एक कांडी मशीन, 35 बीम, 250 गोनी धागा का थैला, कारखाने के पोट मंजिला पर रखा 600 बाॅक्स धागे,एक वारपीन मशीन , एक बाइंडिंग मशीन, 700 थान कच्चा कपड़ा सहित पूरा फर्नीचर कुल लगभग एक करोड़ रुपये ज्यादा का माल जलकर पूरी तरह से जलकर मेरे सामने ही राख हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची भिवंडी मनपा प्रशासन की दो फायर ब्रिगेड की गाडियां तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही पर भिवंडी शहर पुलिस ने आकस्मिक आग के तहत मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
रिपोर्टर