चार ठग बाजों ने सुलेमानी पत्थर बेचकर ठग लिये डेढ़ लाख रुपये

भिवंडी।। भिवंडी एसटी डिपों के पास चार ठग बाजों ने आपसी सांठगाठ कर एक व्यवसायी को सुलेमानी पत्थर से व्यापार में फायदा होने का लालच दिखाकर उससे डेढ़ लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस ठगी के शिकार व्यवसायी ने निजामपुरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक डोंगरी, मुंबई निवासी इरफान मोहम्मद साबीर खान (34) को कासम अंसारी, साजीद,मुस्तकीम (बाबा) और मोहम्मद आसिफ ने आपसी सांठगाठ कर 11 नवंबर से 14 नवंबर के दरमियान भिवंडी एस. टी डिपों के पास बुलाकर सुलेमानी पत्थर रखने से राशि पर प्रभाव होने तथा व्यापार व रोजगार में वृद्धि होने और किसी प्रकार का धोका होने से बचाने का बहाना व लालच दिखाकर उसको डेढ़ लाख रुपये कीमत में सुलेमानी पत्थर बेच दिया और बिक्री की कुछ नकद रकम व बकाया रकम बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिया। किन्तु पत्थर से कोई  फायदा नहीं होने पर उसके ठगी होने का महसूस हुआ। जिसके कारण उन्होंने ने 28 नवंबर को निजामपुरा पुलिस थाना में चारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक आशिष पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट