भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक 01 बना लावारिस।

भिवंडी।।भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 01 के सहायक आयुक्त दिलीप खाने व बीट निरीक्षक विराज भोईर लंबी छूटी पर जाने के कारण नागरिकों के मूल काम अधर में लटका गया है। आश्चर्य की बात है कि इन दोनों की छुट्टी के बाद इनके रिक्त स्थान पर किसी भी जबाबदार अधिकारियों को चार्ज तक नहीं दिया गया है। जिसके कारण शिकायतकर्ता व नागरिक शहर विकास विभाग सहित अन्य विभागों में अपने काम को‌ लेकर चक्कर काटने के लिए मजबूर है। बतादें कि इसी प्रभाग में सबसे ज्यादा अवैध इमारतों का निर्माण कार्य होता है। सुत्रों की माने इसी प्रभाग में वर्तमान समय में लगभग 50-60 अवैध इमारतें निर्माणाधीन है। यहां के गुलजार नगर, अंसार नगर, सलामत पुरा, बाला कंपाउंड, चौहान कालोनी, मिल्लतनगर, चविद्रा, म्हाडा कालोनी, फातमा नगर और नांगाव आदि क्षेत्रों में दर्जनों इमारतें का बांधकाम शुरू है। आश्चर्य की बात है इन निर्माणाधीन अवैध इमारतों पर शहर विकास विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है। जिसके कारण भूमाफिया व बिल्डर दनादन अवैध इमारतों के स्लैप टू स्लैप मार रहे है। शिकायतकर्ताओं द्वारा यहां तक कहना है कि सहायक आयुक्त व बीट निरीक्षक के सांठगाठ ही अवैध इमारतें बनायी जा रही है ।अधिकारियों की रिक्त पद होने के कारण इन अवैध इमारतों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिसके कारण बिल्डर व भूमाफियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। क्या मनपा आयुक्त रिक्त पदों पर जल्द ही अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे।जिस पर जागरूक नागरिकों ने निगाहें बनाकर रखा हुआ है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट