भिवंडी में 40 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

भिवंडी।।भिवंडी शहर कपड़ा उद्योग व गोदाम का क्षेत्र होने के कारण यहां पर भारी संख्या में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर आकर दिहाडी मजदूरी करते है। इन्हीं के बीच बांग्लादेशी नागरिक भी छिपकर काम रहते है। ऐसे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करना अत्यंत कठिन काम होता है। दूसरे देश से भारत देश में छिपकर घुसपैठ करने वालों नागरिकों के कारण गंभीर खतरा बना रहता है। जिसे देखते हुए शासन ने इन्हें धरपकड़ करने के लिए आदेश जारी किया है। जिसके तहत भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान के नेतृत्व में सहायक आयुक्त (पूर्व विभाग) प्रशांत ढोले व सहायक आयुक्त ( पश्चिम विभाग) वडके ने एक विशेष बैठक की और शहर के आसपास क्षेत्रों में अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों की धर पकड़ कर कार्रवाई करने के लिए नारपोली पुलिस, भिवंडी शहर पुलिस व शांतिनगर पुलिस की तीन टीमें तैयार की गयी। जिसके तहत विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 40 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तारी हुई है।भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान ने पत्रकार परिषद का आयोजन कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शांतिनगर पुलिस ने अपने क्षेत्रों में छापेमारी कर मोहम्मद इमान मोहम्मद आलमबीर खान उर्फ इमाम खान (20), राजू मोहमंती इमान अली उर्फ़ राजू शेठ (20) इनके साथ 18 और कुल 20 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह नारपोली पुलिस ने सोमवार शाम 07 बजे के दरमियान दापोडा रोड़, वलगांव स्थित प्रितेश कंपाउंड के एक पनटपरी के पास राजु मियाॅ उर्फ राणा रहीम मियाॅ (32) सहित अन्य 08 कुल 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इसी तरह भिवंडी शहर पुलिस ने तारा खुशबार मंडल (32), शाहजमाल मोहम्मद गुलाम मुस्तफा (24) सहित अन्य 08 कुल 10 दस बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार सभी बांग्लादेशी नागरिकों के पास से 28 मोबाइल फोन सहित कुल 94,900 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने बताया कि गिरफ्तार सभी बंग्लादेशी भारतीय नागरिक ना होकर छुपे मार्ग से बांग्लादेश से भारत में में प्रवेश किया है। इनके पास से किसी प्रकार के बीजा व पासपोर्ट भी नहीं है। भिवंडी आकर विभिन्न क्षेत्रों में दिहाडी मजदूरी करने लगें। भिवंडी पुलिस के विभिन्न थानों ने इनके खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 3(1),(2),(3),विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 14 सहित भारत में पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 के साथ विदेशी ( पुलिस को रिपोर्ट करें) आदेश सन 1971 के कलम 02 व पासपोर्ट के साथ (भारत में प्रवेश) 1950 के नियम 3 व 6  के तहत मामला दर्ज किया है। गत दिनों सरवली स्थित एक ड्राईग कंपनी से कोनगांव पुलिस ने 09 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। वही पर पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान ने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट