देशी दारू की दुकान पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में देशी दारू बरामद

भिवंडी।। ठाणे पुलिस उपायुक्त परिमंडल - 2 भिवंडी अंर्तगत निजामपुरा पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर देशी दारू के अड्डों पर छापामार कर भारी मात्रा में देशी दारू बरामद किया है। वही पर देशी दारू बिक्री कर रहे दो लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम 1949 की धारा 85(1) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक खाड़ीपार स्थित शान होटल के पास इस्माईल हानिफ अंसारी (45) अवैध रूप से देशी दारू इकट्ठा कर बिक्री कर रहा था। इसी तरह आर्दश पार्क के सामने, सार्वजनिक रोड़ पर वाणी अली निवासी सनी विजय पातकर (25) को भी देशी शराब की बिक्री करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अवैध रूप से देशी शराब बिक्री कर रहे दोनों के खिलाफ पुलिस सिपाही सतीश एकनाथ सोनवणे व इब्राहिम सगीर शेख की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच निजामपुरा पुलिस कर रही है। सुत्रों की माने तो इस पुलिस थाना क्षेत्र अंर्तगत, कटाई, कांबा, खोणी, मंगतपाडा, मीटपाडा आदि क्षेत्रों में भारी मात्रा में देशी दारू की बिक्री हो रही है। इन देशी दारू के अड्डों शराबियों की भारी भीड़ एकत्रित होने के साथ साथ विभिन्न  असामाजिक तत्वों का डेरा बना हुआ है। जिसके कारण आऐ दिन अपराधिक घटनाएं घटित होती रही है। हालांकि आश्चर्य की बात यह है इन देशी दारू के अड्डों पर कार्रवाई होने के बावजूद तीसरे दिन फिर से चालू हो जाता है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट